सिडनी टेस्ट / लबुशाने का 7 पारियों में चौथा शतक, स्मिथ ने करियर का 29वां अर्धशतक लगाया

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 283 रन बना लिए। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसके लिए मार्नश लबुशाने ने नाबाद 130 रन और स्टीव स्मिथ ने 63 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने दो और नील वेग्नर ने एक विकेट लिए।


लबुशाने ने पिछली 7 पारियों में चौथी बार शतक लगाया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन में 185, एडिलेड में 162 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में 143 और 50 रन की पारी खेली। इसके बाद मेलबर्न में 63 और 19 रन बनाए। उन्होंने इस साल 64.94 की औसत से 1104 रन बनाए। यह लबुशाने के करियर का 14वां टेस्ट है।


स्मिथ ने करियर की सबसे धीमी शुरुआत की
स्मिथ ने करियर का 29वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने करियर की सबसे धीमी शुरुआत की। स्मिथ ने 39वीं गेंद पर खाता खोला। खाता खोलने से पहले वे 46 मिनट तक बल्लेबाजी कर चुके थे। इससे पहले स्मिथ ने 2014 में सबसे धीमी शुरुआत की थी। तब भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में खाता खोलने के लिए उन्होंने 18 गेंद लिए थे। स्मिथ ने 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर खाता खोला। नील वेग्नर की गेंद एक रन लिया। स्टैंड में बैठे दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाई। इस पर स्मिथ हंसने लगे और हाथ उठाकर सबको धन्यवाद कहा।


नील वेग्नर ने सीरीज में चौथी बार वॉर्नर को आउट किया
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जो बर्न्स 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ग्रैंडहोम की गेंद पर रॉस टेलर ने उनका कैच लिया। बर्न्स के बाद डेविड वॉर्नर भी लंबी पारी नहीं खेल सके। वे 28वें ओवर में 45 रन बनाकर नील वेग्नर की गेंद पर ग्रैंडहोम को कैच थमा बैठे। स्मिथ को ग्रैंडहोम ने टेलर के हाथों कैच कराया। वेग्नर ने इस सीरीज में चौथी बार वॉर्नर को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का यह ओपनर इस सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सका है। उन्होंने नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ 335 और 154 रन की पारी खेली थी।


न्यूजीलैंड की टीम चोट और बीमारी से परेशान
मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम खिलाड़ियों के बीमार होने से परेशान रही। उसके तीन खिलाड़ी कप्तान केन विलियम्सन, मिशेल सैंटनर और हेनरी निकोल्स खराब तबीयत के कारण मैच नहीं खेले। वहीं, टिम साउदी के स्थान पर टॉड एश्टर को मौका दिया गया। इससे पहले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने टेस्ट डेब्यू किया। वहीं, विल सोमरवाइल, मैट हेनरी और जीत रावल को टीम में शामिल किया गया।